Home रेवाड़ी सरकार ने प्रापर्टी टैक्स मैनेजमेंट सिस्टम पोर्टल पर उपलब्ध कराया ‘तत्काल समाधान’...

सरकार ने प्रापर्टी टैक्स मैनेजमेंट सिस्टम पोर्टल पर उपलब्ध कराया ‘तत्काल समाधान’ का विकल्प

77
0

हरियाणा सरकार ने सुशासन की दिशा में कदम बढ़ाते हुए आमजन की सुविधा के लिए हरियाणा शहरी स्थानीय निकाय के प्रॉपर्टी टैक्स मैनेजमेंट सिस्टम (पीएमएस) पोर्टल पर ‘तत्काल समाधान’ का विकल्प उपलब्ध कराया है ताकि आमजन को नो ड्यूज सर्टिफिकेट व अपने ऑब्जेक्शन से संबंधित समाधान के लिए ज्यादा इंतजार न करना पड़े।

जिला नगर योजनाकार भारत भूषण गोगिया ने जानकारी देते हुए बताया कि आमजन अपनी प्रॉपर्टी से संबंधित डाटा में विसंगतियों को दूर करने लिए प्रति प्रॉपर्टी 5 हजार रुपए का भुगतान कर ‘तत्काल समाधान’ विकल्प का प्रयोग कर सकता है।

उन्होंने बताया कि तत्काल समाधान विकल्प के माध्यम से आमजन अपनी प्रॉपर्टी में नाम, पता, मोबाइल नंबर, अनाधिकृत से अधिकृत स्टेटस, कैटेगरी बदलवाने के साथ-साथ प्रॉपर्टी ड्यूट व साइज अपडेट करा सकते हैं। इस बारे में अधिक जानकारी हरियाणा शहरी स्थानीय निकाय पंचकूला व नगर परिषद रेवाड़ी कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।