Home रेवाड़ी शादी कर लाखों रुपये ठगने वाली लड़की गिरफ्तार

शादी कर लाखों रुपये ठगने वाली लड़की गिरफ्तार

60
0

पुलिस को दी शिकायत में बंजारवाड़ा के रहने वाले शंकर मखीजा ने बताया कि मेरी बहन गोहाना रहती है। उसकी बहन की मुलाकात पानीपत निवासी कांता से हुई थी। उसकी बहन ने कांता से मेरे रिश्ते की बाबत अजय शर्मा निवासी पानीपत से बात करवाई। मेरी बहन ने अजय शर्मा से संपर्क किया तो मेरा रिश्ता करवाने के लिए बात की तो अजय शर्मा ने हमसे 5100/- रुपये रजिस्ट्रेशन फीस के लिये मांगे जो हमने 5100/- रुपये आनलाईन ट्रांसफर अजय शर्मा को कर दिये। 5100/- रुपये लेने के बाद अजय शर्मा ने कुछ लडकियो के बायोडाटा, प्रोफाइल व फोटो भेजे, जिसमे मेरे परिवार को एक लड़की का बायोडाटा पसंद आया, जिसका नाम हरप्रीत था।

अजय शर्मा व कांता ने पंजाब के राजपुरा में उन्हें लड़की दिखाई। वहां पर हरजिंदर कौर नाम की महिला से मिलवाया। वहा गुरुद्वारे में हमें हरप्रीत नाम की लड़की से मिलवाया। उस दिन उस लडकी हरप्रीत के साथ एक महिला जिसका नाम परमजीत बताया गया व एक सरदार मनी सिंह भी मिले। हरप्रीत वहाँ पर अपने भाई साहिल व भाभी सोनिया के साथ आकर हमसे मिली। रिश्ता तय होने पर अजय शर्मा व मनी सिंह सरदार ने हमसे 1 लाख रुपये बतौर फीस मांगी। शादी की तारीख 09.08.2022 फाईनल की गई। राजपुरा में एक होटल में दोनों की सगाई थी करा दी।

9 अगस्त को हरप्रीत के साथ गोहाना के एक गुरुद्वारा में उसकी शादी करा दी। शादी कराने के बाद लड़की उनके साथ रेवाड़ी आ गई। इसके बाद लड़की अपनी बीमार मां से मिलने के लिए पंजाब चली गई और उनके सारे गहने भी अपने साथ ले गई। वापस लौटने पर हरप्रीत के पास मौजूद गहनों पर उन्हें शक हो गया। उन्होंने गहनों की जांच कराई तो सारे नकली निकले।

हरप्रीत से पूछताछ में उसने बताया सारे गहने उसने बेच दिए। इसके बाद पुलिस को शिकायत दी गई। शंकर मखीजा ने लड़की व उसके साथियों पर शादी के दौरान दस लाख रुपये ठगने का आरोप लगाया है। पूछताछ में पता लगा है कि लड़की पहले भी तीन शादियां कर ऐसे ही ठगी कर चुकी है। शहर थाना पुलिस ने शंकर मखीजा की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी लड़की एकता उर्फ हरप्रीत को गिरफ्तार कर लिया।