साइबर सिटी गुरुग्राम के इफको चौक और शंकर चौक पर सबसे ज्यादा व्यस्त जगह है. इन दोनों जगहों पर दिल्ली- गुरुग्राम का ट्रैफिक सबसे ज्यादा गुजरता है. जिसके कारण राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इसी दिशा में राहगीरी फाउंडेशन की टेक्निकल टीम इन दोनों जगहों को रि- डिजाइन का खाका तैयार कर जिला रोड़ सेफ्टी कमेटी को सौंपेगी. जैसे ही इस डिजाइन को अप्रूवल मिल जाता है उसके बाद पहले इफको चौक और उसके बाद शंकर चौक की तस्वीर बदल जाएगी. इस नए डिज़ाइन में पैदल यात्रियों की सुविधा का खास ध्यान रखा गया है. ऐसे में पैदल यात्रियों की क्रॉसिंग को सुरक्षित बनाने के लिए दोनों जंक्शनों को री- डिजाइन करने का फैसला लिया गया है.
इफको चौक
जानकारी के लिए आपको बता दे कि इफको चौक पर Subway तो है लेकिन पैदल यात्री फ्रेंडली नहीं है. यहाँ से रोजाना लगभग हर रोज 10 हजार के आसपास यात्री सीधे सड़क क्रॉस करते हैं.लेकिन अब री- डिजाइन के बाद में यहाँ पर मेट्रो के Entry और Exit से लोगों को सीधे पैदल रास्ते की सुविधा मिलेगी. Subway में उचित वेंटिलेशन और लाइट की व्यवस्था होगी. इसके साथ ही सभी 5 रास्तों की तरफ आवागमन भी सुविधाजनक हो जाएगा.यहाँ पर लंबी दूरी की बसों को खड़ा होने का रास्ता मिलेगा और ऑटो और ई- रिक्शा के लिए अलग से स्टैंड बनाया जाएगा.
शंकर चौक
शंकर चौक की बात करें तो यहां पैदल यात्रियों के लिए न तो फुटओवर ब्रिज और न ही अंडरपास की सुविधा है. यहाँ से रोजाना जान हथेली पर लेकर करीब 20 हजार पैदल यात्री दिनभर में सड़क क्रॉस करते हैं. यहाँ पर ज्यादा ट्रैफिक होने के कारण एक औसत के अनुसार, हर साल इन चौराहों पर सड़क क्रॉस करते हुए 7-8 लोग सड़क हादसे में अपनी जान गंवाते हैं. री – डिजाइन के बाद सड़क हादसों में कमी के साथ-साथ वाहन चालको को जाम से भी मुक्ति मिलेगी.