Home रेवाड़ी कांवड़ लाने के लिए भक्तों को करना होगा रजिस्ट्रेशन, नहीं तो एंट्री...

कांवड़ लाने के लिए भक्तों को करना होगा रजिस्ट्रेशन, नहीं तो एंट्री रहेगी बैन

63
0

पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि उत्तराखंड पुलिस द्वारा कांवड़ यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए इस बार रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू की गई है। उत्तराखंड पुलिस के मुताबिक इस सुविधा से कांवड़ यात्रियों को किसी भी परिस्थिति में मदद पहुंचाई जाएगी। उन्होंने बताया कि इस बार उत्तराखंड में 14 जुलाई से कांवड़ यात्रा शुरू हो रही है।

 

उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय द्वारा कांवड़ यात्रियों के लिए अधिकारिक रजिस्ट्रेशन पोर्टल एचटीटीपीएस://पीओएलआईसीईसीआईटीआईजेडईएनपीओआरटीएएल.यूके.जीओवी.इन/केएवीएडी को लॉन्च किया गया है। उन्होंने ने सभी कांवड़ियों से अपील करते हुए कहा है कि जो भी कांवड़ मेले में आए वह इस पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन जरूर कराए। जिससे उन्हें किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो। बिना रजिस्ट्रेशन वालों को कांवड़ के लिए प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

 

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

कांवड़ यात्रा के लिए उत्तराखंड पुलिस प्रशासन ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया रखी है तथा रजिस्ट्रेशन के लिए लिंक जारी किया है, जिस पर जाकर रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है।

  1. इसके लिए आपकोhttps://policecitizenportal.uk.gov.in/Kavad वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  2. लिंक खुलने के बाद मोबाइल नंबर का रजिस्ट्रेशन करना होगा। जिसके बाद आपको मैसेज के माध्यम सेOTP मिलेगा और आपको वह वहां दर्ज करना होगा।
  3. इसके बाद आपको अपनी पूरी जानकारी अपना नाम, पिता का नाम, आधार कार्ड नंबर, घर का पता, हरिद्वार आने और यहां से जाने की तिथि, अगर ग्रुप में हैं तो ग्रुप के सदस्यों की संख्या, अगर वाहन से आ रहे हैं तो वाहन संख्या दर्ज करनी होगी। रजिस्टर के बटन पर क्लिक करके आप अपना रजिस्ट्रेशन पूरा कर सकेंगे।
  4. रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक नंबर मिलेगा। यही रजिस्ट्रेशन नंबर होगा।