मिली जानकारी के मुताबिक, मूलरूप से सोनीपत की दहिया कॉलोनी निवासी सुशील अपने परिवार के साथ रेवाड़ी के गांव जाटूवास स्थित झुग्गियों में रहता है. शनिवार को उसका 12 साल का बेटा शाहिद गांव में ही बने जोहड़ में अपने साथियों के साथ नहाने के लिए गया था. इसी दौरान वह गहरे पानी में डूब गया.
शाहिद को डूबता देख उसके साथियों ने शोर भी मचाया, लेकिन जब तक ग्रामीण मौके पर पहुंचते, वह गहरे पानी में डूब गया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना तुरंत मॉडल टाउन थाना पुलिस को दी. सूचना के बाद सेक्टर-3 चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और जोहड़ से शाहिद के शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए शवगृह में रखवाया गया है.