रेवाड़ी पुलिस की गिरफ्त में खड़ा करण नाम का युवक यूपी फैजाबाद का रहने वाला है. जिसके रोहित की पत्नी से अवैध संबंध थे. रोहित उनके बीच का रोड़ा ना बने इसलिए करण ने रोहित की ईट मारकर हत्या कर दी.
बता दें कि धारूहेड़ा स्थित एक आरसीएम मिक्सर प्लांट के गार्ड रूम से शुक्रवार सुबह पुलिस को जली हुई हालात में एक शव मिला था. मृतक की पहचान यूपी के बरौली निवासी रोहित के रूप में हुई थी. पुलिस की फोरेंसिक टीम की जाँच में सामने आया था कि ये हत्या का मामला है. जिसके आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या की धाराओं के तहत केस दर्ज कर तफ्तीश शुरू की.
पुलिस जाँच में सामने आया कि रोहित की बुआ का लड़का भी यहीं काम करता है. जिससे पुलिस ने पूछताछ की तो संदेह हुआ. जिसके बाद पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो आरोपी करण ने हत्या की वारदात से पर्दा उठा दिया. पुलिस के मुताबिक आरोपी करण ने कबूला है कि रोहित उसके मामा का लड़का था. जिसकी पत्नी से आरोपी करण के अवैध संबंध थे. रोहित अवैध संबंधो में रोड़ा ना बन जायें इसलिए करण ने रोहित को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया.
आरोपी करण ने 9-10 तारीख की रात को रोहित के सिर में ईट मारकर हत्या की. फिर डीजल डालकर गार्ड रूम में आग लगा दी. ताकि सभी को लगे की हादसे में रोहित की मौत हो गई. लेकिन पुलिस जाँच में सच बाहर आ गया है और आरोपी करण सलाखों के पीछे पहुँच गया है.
इस मामले में पुलिस का कहना है कि आरोपी से गहनता से पूछताछ के लिए रिमांड लिया जाएगा. ताकि जिन सवालों के जवाब अभी नहीं मिले है. उन सवालों के जवाब भी आरोपी से पूछे जा सकें.