आपको बता दें कि एक दिन पहले नगर पार्षद दलीप माटा नगर परिषद् कार्यालय पहुंचे थे. जहाँ उन्होंने अधिकारियों को गलियाँ देते हुए कहा था कि नगर परिषद् बाजार से अतिक्रमण नहीं हटाती है. और अधिकारी –कर्मचारी बाजार से मंथली खाकर अपने जेब भर रहे है. दलीप माटा का गाली गलोच करते का एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें वो नगर परिषद सचिव के कार्यालय में घूसकर गाली गलोच कर कह रहे है कि वो भ्रष्टाचार बर्दास्त नहीं करेंगे.
रेवाड़ी शहर में अतिक्रमण की बड़ी समस्या है. जिस समस्या से निजात दिलाने के लिए पार्षद और स्थानीय लोग बार –बार मांग कर रहे है. लेकिन बाजार के हालात ऐसे है कि दुकानदारों ने सड़क के बड़े हिस्से पर अतिक्रमण किया हुआ है. नगर परिषद् के अधिकारी कहते है कि अतिक्रमण के खिलाफ उनकी कार्रवाई लगातार जारी रहती है. स्टाफ की कमी के कारण उन्हें भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. वहीँ पार्षद द्वारा दुर्व्यवहार करने पर नगर परिषद् सचिव ने कहा कि नगर पार्षद के खिलाफ उन्हें शिकायत मिली है. जिसे वो उच्च अधिकारियों से अवगत कराकर कार्रवाई करायेंगे.
https://youtu.be/YrKCO7AD7mg
बहराल सफाई कर्मचारी नगर पार्षद के दुर्व्यवहार के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर रहे है. और नगर पार्षद नगर परिषद पर बाजार से मंथली लेने का आरोप लगा रहे है.