Home पुलिस खून से लथपथ अर्धनग्न हालत में मिला महिला का शव

खून से लथपथ अर्धनग्न हालत में मिला महिला का शव

69
0

रेवाड़ी में एक 42 वर्षीय महिला की हत्या करने का मामला सामने आया है. महिला का शव घर के भीतर ही खून से लथपथ अर्धनग्न हालत में पड़ा हुआ था. जिसके सिर में और शरीर पर चोट के निशान मिले है. परिजनों का आरोप है कि तीन अज्ञात लोगों ने हत्या की वारदात इस वारदात को अंजाम दिया है. वहीँ पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या की धाराओं के तहत केस दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है.

 

जानकारी के मुताबिक सुशीला देवी नाम की महिला अपने 22 वर्षीय बेटे जोगिन्द्र के साथ बावल के गाँव खुरामपुर में खेत में बने मकान पर रहती थी. बुधवार को करीबन करीबन 10 बजे जोगेन्द्र कम्पनी से ड्यूटी करके वापिस घर पहुँचा, जिसने देखा की तीन लोग घर के भीतर मौजूद है और उसकी मांग खून से लथपथ हालत में पड़ी हुई है. आरोप है कि तीनों लोगों ने जोगेन्द्र पर हमला करने की कोशिस की लेकिन वो मौके से भाग निकला. जिसके बाद उसने अपने मिलने वालों को सूचित कर पुलिस को सूचना दी.

 

परिजनों ने बताया कि मृतका के सिर में , आँख पर पैर पर चोट के निशान थे और शव अर्धनग्न अवस्था में खून से लथपथ पड़ा हुआ था. जिनका कहना है कि करीबन 2 माह पहले सुशीला के पति की मौत भी संदिग्ध हालातों में हुई थी.

इस मामले में सूचना के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मौके से साक्ष्य जुटाएं गए है. बावल थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या की धाराओं के तहत केस दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है. ऐसे में पुलिस जाँच के बाद ही साफ़ हो पायेगा कि हत्या किसने की और हत्या के पिछे क्या वजह रही.