मिली जानकारी के अनुसार, रेवाड़ी के गांव रामगढ़ निवासी हरीश कुमार अपने चाचा सतबीर के साथ किसी वाहन से एनएच-71 पर उतरे थे. इसके बाद दोनों घर जाने के लिए पैदल ही चल पड़े. गांव रामगढ़ के समीप श्री जी फ्यूल पंप के नजदीक पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक ने उसके चाचा सतबीर को टक्कर मार दी, जबकि वह बाल-बाल बच गया.
टक्कर इतनी तेज थी कि टक्कर लगते ही सतबीर दूर जा गिरा. हादसे के बाद बाइक चालक मौके से फरार हो गया. जिसके बाद फ्यूल पंप के कर्मचारियों की मदद से सतबीर को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना के बाद अस्पताल पहुंची सदर थाना पुलिस ने हरीश कुमार के बयान पर आरोपी बाइक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. सदर थाना पुलिस के अनुसार बाइक का रजिस्ट्रेशन नंबर पता चल चुका है. जल्द ही आरोपी बाइक चालक की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.