Home पुलिस घरों में सेंध लगाने वाली ऑटो गैंग चढ़ी पुलिस के हत्थे ,

घरों में सेंध लगाने वाली ऑटो गैंग चढ़ी पुलिस के हत्थे ,

73
0

घरों में सेंध लगाने वाली ऑटो गैंग चढ़ी पुलिस के हत्थे ,

रेवाड़ी पुलिस ने बंद घरों में चोरी की वारदात करने वाले ऑटो गैंग को गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार की गई इस गैंग के तीन सदस्यों पर आधा दर्जन चोरी के मुकदमे है । जबकि एक चोर ऐसा है जिसने 5-6 नहीं बल्कि 50 से ज्यादा चोरी की वारदातों को अंजाम दिया हुआ है ।

यहां आपको बता दें कि 15 मई को धारूहेड़ा के औद्योगिक कस्बे के एक मकान से 20 तोला सोना चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था । वारदात के बाद से ही पुलिस इन शातिर चोरों की तलाश में थे । जिन्हे पुलिस ने अब राजस्थान के भिवाड़ी से काबू किया है । जिनके पास 15 तोला सोना और ऑटो बरामद किया गया है ।

पकड़े गए आरोपियों से जैसे ही पुलिस ने पूछताछ शुरू की तो चोरों ने अपने गुनाहों का चिट्ठा खोल दिया  और सभी ने आधा दर्जन वारदातों में शामिल होना कबूल भी कर लिया। लेकिन इनमें से जैकब नाम के चोर से और सख्ती से पूछताछ कर उसका बैकग्राउंग खंगाला गया तो उसका 50 से ज्यादा वारदातों में संलिप्तता पाई गई । इस शातिर चोर की जुबानी सुनिए कि पहले उसने आधा दर्जन वारदातों को कबूला और फिर 20-25 वारदातों में शामिल होना बताया । यानी इस चोर गिरोह में से जैकब पुराना खिलाड़ी था जिसने पहली चोरी 20 साल पहले की थी । इस दौरान वो चोरी करता रहा और पुलिस उसे गिरफ्तार भी करती रहीं।

पकड़े गए तीन चोर राजस्थान के अलवर जिले के रहने वाले है और एक धारूहेड़ा का रहने वाला है । जिसमें जैकब इस गिरोह का मास्टर माइंड है । पुलिस के मुताबिक ये गिरोह ऑटो में सवार होकर घूमता था । जिस सवारी को घर छोड़ने के लिए जाता था । वहां पानी पीने के बहाने रुककर रेकी करता था और रात में वारदात को अंजाम देने से पहले भी रेकी की जाती थी और घर में कोई नहीं है ये कन्फर्म होने पर ही ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया करता था।

बहराल पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों को अदलात में पेश करके दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है । ताकि बाकी चोरी किया गया माल कहां और किसको बेचा ये पता लगाया जा सकें ।