Home रेवाड़ी अग्निपथ के खिलाफ रेवाड़ी में फूटा युवाओं का गुस्सा , भीड़ हुई...

अग्निपथ के खिलाफ रेवाड़ी में फूटा युवाओं का गुस्सा , भीड़ हुई उग्र तो किया लाठीचार्ज

71
0

बस स्टैंड से लेकर नाइवाली चौक तक चले युवाओं के इस विरोध प्रदर्शन के कारण रोड़ जाम हो गया, पहले प्रदर्शनकारी काफी समय तक बस स्टैंड एक सामने विरोध प्रदर्शन करते रहें. जिसके बाद नाइवाली चौक पर रोड जाम करके बैठ गए.

सुरक्षा के लिहाज से पुलिस फ़ोर्स सहित मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने युवाओं का समझाने का प्रयास किया लेकिन युवा नहीं माने, जिसके बाद जब हालत बिगड़ने लगे तो पुलिस ने लाठी चार्ज करके प्रदर्शनकारियों को हटाया.