Home पुलिस नकदी व गाड़ी लेकर फरार होने वाला आरोपी गिरफ्तार

नकदी व गाड़ी लेकर फरार होने वाला आरोपी गिरफ्तार

53
0

नकदी व गाड़ी लेकर फरार होने वाला आरोपी गिरफ्तार

धारूहेड़ा थाना क्षेत्र से गाड़ी और नकदी लेकर फरार होने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किया गया आरोपी उत्तर प्रदेश के जिला अलीगढ़ के गांव बिजौली निवासी सुनील है। पुलिस को एक और आरोपी की तलाश है।

 

 

पुलिस को दी शिकायत में जिला दादरी के गांव कन्हौरी निवासी धर्मजीत धवन ने कहा है कि उन्होंने अपनी पत्नी मंजूबाला के नाम से ट्रांसपोर्ट का कार्यालय किया हुआ है। उनके पास आगरा के गांव गोपालपुरा निवासी रविकांत चालक है। रविकान्त को अलीगढ़ के गांव बिजौली निवासी सुनील ने चालक रखवाया था। रविकांत और सुनील 15 अक्टूबर 2019 को गाड़ी और 34 हजार रुपये लेकर बावल से बैंगलोर गए थे। 16 अक्टूबर को सुनील को फोन किया तो उसने बताया कि पैसा चोरी हो गया। आप 25000/-  खाते मे डाल दे, मैं ये पैसा बाद में चालक से कटवा दूंगा। हमने 20.10.19 हमने सुनील के खाते मे 25000 रुपये डाल दिए।

 

 

परन्तु 15 दिन से गाड़ी वापिस नही ला रहे है। सुनील और रविकांत त्यागी गाड़ी नही दे रहे है। धर्मजीत धवन की शिकायत पर पुलिस ने अमानत में खयानत का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। जिसमे पुलिस ने आरोपित सुनील को गिरफ्तार कर लिया है |