Home रेवाड़ी 53 लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोपी गिरफ्तार, आरोपी सुनारिया जेल मे...

53 लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोपी गिरफ्तार, आरोपी सुनारिया जेल मे किसी अन्य मामले मे था बन्द

58
0

जांचकर्ता ने बताया कि रेवाड़ी नई अनाज मंडी निवासी सुरेश कुमार मित्तल ने अपनी शिकायत में बताया था कि हमारी फर्म मैसर्ज पारस इम्पोर्ट एक्सपोर्ट एग्रो फूडस के नाम से है। रेवाड़ी से हमने अपनी इसी फर्म से श्री बांके बिहारी ऑयल मील, भिवानी रोड, महम (रोहतक) को सरसों व कपास (cotton) GST के तहत माल स्पलाई किया था, जिसका मालिक विपूल सिंगला व उसकी धर्मपत्नी सोनम सिंगला है। हमारा व्यापार विपुल सिंगला से बातचीत होने पर होता था। हमारी फर्म पारस इम्पोर्ट एक्सपोर्ट एग्रो फूडस, रेवाड़ी की इस समय श्री बांके बिहारी आयल मील मे 53,00,604/- रूपये (तिरेपन लाख छह सौ चार रूपये) की रकम बाकी है।

हमारी विपुल सिंगला से रोजाना फोन पर पेमेंट के लिए बातचीत होती थी। वह कहता था आज, कल,सुबह मे आपकी पेमेंट की RTGS हो जायेगी। आपकी 28 नवम्बर तक सारी पेयमैन्ट कर दूंगा। शाम 8.00 बजे तक कोई पेमेंट ना लगने पर हमने विपुल सिंगला को फोन लगाया, उसने फोन नही उठाया। अगले दिन फोन मिलाया तो उसके सभी नम्बर स्वीच ऑफ मिले।

इसके बाद सुबह 11.30 बजे हमने उसके मुनीम दिनेश शर्मा को फोन मिलाया तो उसने कहा विपुल तो अपने पूरे परिवार के साथ भाग गया और काफी लोगो के साथ धोखाधड़ी कर गया है। माडल टाउन थाना पुलिस ने अमानत में खयानत का मामला दर्ज करके मामले मे कार्यवाही करते हुए सोमवार को मामले मे सलिंप्त आरोपी विपुल सिंगला को प्रोडैक्शन वारंट पर गिरफ्तार करके अदालत से 2 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया है। उक्त आरोपी सुनारिया जेल जिला रोहतक मे किसी अन्य मामले मे बन्द था।