Home रेवाड़ी टाइल भेजने के नाम पर ठगी करने का आरोपी गिरफ्तार,ठगी के एक...

टाइल भेजने के नाम पर ठगी करने का आरोपी गिरफ्तार,ठगी के एक लाख बीस हजार रुपए बरामद

75
0

पुलिस को दी शिकायत में गांव सालावास निवासी मूलचंद ने कहा था कि उनकी छावड़ी ट्रेडिंग के नाम से फर्म है तथा टाइल की खरीद व बिक्री का काम करते है। उन्होंने कसौला चौक पर अपना कार्यालय व गोदाम बनाया हुआ है। 12 नवंबर 2019 को उनके पास भाविक पटेल नाम के व्यक्ति का फोन आया था।

 

 

भाविक पटेल ने बताया कि उनकी पाटीदार सेरमिक प्रा. लि. नाम से कंपनी है तथा टाइल का काम करते है। वह उन्हें उचित कीमत पर टाइल दे देंगे। भाविक ने मूलचंद के वाट्सएप नंबर पर टाइल की रेट लिस्ट व पीडीएफ कॉपी भेजी। भरोसा करके मूलचंद ने 325 बाक्स टाइल का आर्डर दे दिया था। भाविक ने टाइल की कुल कीमत चार लाख 86 हजार 787 रुपये बताई तथा पांच हजार रुपये खाते में ट्रांसफर कर आर्डर बुक कराने के लिए कहा था। मूलचंद ने 22 नवंबर को भाविक द्वारा दिए गए खाता नंबर में पांच हजार रुपये ट्रांसफर कर टाइल का आर्डर बुक करा दिया था। 30 नवंबर को भाविक का फोन आया तथा उन्हें बताया कि उनकी टाइल बन रही है तथा कुछ रुपये और भेज दो।

 

 

मूलचंद ने एक लाख 35 हजार रुपये और खाते में ट्रांसफर दिए थे। एक दिसंबर को मूलचंद ने दोबारा से भाविक से संपर्क किया था। भाविक ने बताया कि वह फिलहाल चीन जा रहे है तथा उनके भाई बजरंग से बात कर लें, वह टाइल भेज देंगे। बजरंग ने 15 दिसंबर तक टाइल गोदाम में भेजने का आश्वासन दिया तथा 1 लाख 20 हजार रुपये और खाते में ट्रांसफर करा लिए। 15 दिसंबर को उन्होंने फिर से काल की, लेकिन दोनों भाईयों के मोबाइल स्विच ऑफ मिले। काफी दिनों तक प्रयास करने के बाद भी दोनों से संपर्क नहीं हो पाया। कई दिनों बाद आरोपियों से संपर्क हुआ तो उन्होंने टाइल भेजने व पैसे वापस लौटाने से इंकार कर दिया था। मूलचंद ने 11 जनवरी 2021 को मामले की शिकायत पुलिस को दी।

 

आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज

कसौला थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। जांच के बाद पुलिस को पता लगा कि धोखाधड़ी के लिए गांव अलीगंज निवासी रहीस अहमद के खाते में ट्रांसफर हुए है। पुलिस ने रहीश खान को शामिल तफ्तीश कर पूछताछ की थी।

 

पूछताछ में पता लगा कि आरोपी हसीन खान ने रहीस अहमद के खाते में रुपये मंगाए थे। पुलिस ने आरोपी हसीन खान को भी गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ के लिए अदालत से तीन दिन के रिमांड पर लिया है। इस मामले में पुलिस अभी तक एक लाख बीस हजार रुपये बरामद कर चुकी है। इस मामले में पुलिस को एक और आरोपी की तलाश है।