बता दे कि रेवाड़ी शहर की नई अनाज मंडी में व्यापारी देवदत्त ने देवदत्त नवीन कुमार के नाम से सेनेटरी की दुकान कर रखी है. देवदत्त दुकान के ऊपर ही बने मकान में परिवार के साथ रहता हैं. बीती रात दुकान बंद करने के बाद शटर को खटखटाने की आवाज आई. उन्होंने अपने बेटे को शटर उठाने के लिए भेज दिया.
जैसे ही बेटे ने दुकान का शटर उठाया तीन नकाबपोश बदमाशो ने उसके सिर में पिस्टल से वार किया तथा उसे गोदाम में ले गए. वहां ले जाकर उसके मुंह पर टेप लगा दी तथा ऊपर मकान में ले गए. देवदत्त की माने तो बदमाशों ने पूरे परिवार को पिस्टल प्वाइंट पर बंधक बनाया तथा अलमारी की चाबी मांगी. अलमारी खोल कर बदमाशों ने उसमें से करीब 7 लाख की नकदी निकाल ली. नकदी लेकर बदमाश फरार हो गए.
जिसके बाद इस घटना की सूचना माडल टाउन थाना पुलिस को दी गई. सूचना के बाद मौके पर पुलिस के आला अधिकारी भी पहुंचे.हालांकि अभी वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस की कई टीमें पूरे मामले की जांच में जुटी है. पुलिस अनाज मंडी में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है, जिससे बदमाशों का पता लगाया जा सके. वारदात के बाद से अनाज मंडी के व्यापारी दहशत में हैं.