Rewari: सीसीटीवी में कैद हुआ ये वीडियो रेवाड़ी (Rewari) शहर की अनाज मंडी का है. जहाँ कोटेक महिंद्रा के ऑफिस के बाहर से दो चोर बाइक का लॉक तोड़कर वारदात को अंजाम दे रहे है. सीसीटीवी में चोरों के चेहरे कैद हुए है. इसके अलावा अनाज मंडी से ही पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर नितिन कुमार की बाइक और अनाज मंडी की एक दूकान के सामने से धीरज कुमार की बाइक भी चोरी हो गई है.
मॉडल टाउन थाना क्षेत्र में सबसे ज्यादा घटनाएँ
बता दें रेवाड़ी (Rewari) जिले में लगातार चोरी की वारदातें बढ़ रही है. शहर के मॉडल टाउन थाना क्षेत्र में बाइक चोरी की सबसे ज्यादा घटनाएँ सामने आती है. अनाज मंडी में पहले भी वारदातें हुए है. जिसपर व्यापारियों ने रोष भी जताया था और पुलिस सुरक्षा व्यवस्था बढाने का आश्वासन भी दिया था.
चोर पुलिस गस्त होने के बावजूद दे रहे वारदातों को अंजाम
पुलिस का कहना है कि चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए नाईट चेकिंग अभियान, नाकेबंदी सहित गस्त बढ़ाई गई है. डीएसपी सुभाषचंद ने कहा कि अनाज मंडी में भी पुलिस पेट्रोलिंग रहती है. ऐसे में ये बड़ा सवाल है कि कैसे चोर पुलिस गस्त होने के बावजूद वारदातों को अंजाम देकर फरार हो जाते है।