Home ब्रेकिंग न्यूज स्कूल में जहरीले जीव के काटने से दसवीं के छात्र की मौत...

स्कूल में जहरीले जीव के काटने से दसवीं के छात्र की मौत , ग्रामीणों ने स्कूल स्टाफ पर आरोप लगा किया हंगामा

98
0

रेवाड़ी के गांव आशियाकी गौरावास स्कूल के दसवीं क्लास के छात्र की जहरीला जीव के काटने से मौत हो गई । छात्र की मौत के बाद ग्रामीणों में गुस्सा है। उसी गुस्से के चलते आज बड़ी संख्या में ग्रामीण स्कूल में एकत्रित हुए और स्कूल स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की । ग्रामीणों के हंगामे को देखते हुए पुलिस भी मौके पर पहुंची। सुबह शुरू हुए विरोध प्रदर्शन के बाद साढ़े दस बजे शिक्षा विभाग से अधिकारी मौके पर पहुंचे। जिन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि लिखित में शिकायत करें उचित कार्रवाई करेंगे।

 

आपको बता दें कि एक दिन पहले गांव आशियाकी गौरावास के सरकारी स्कूल में दसवीं क्लास के छात्र हर्ष को स्कूल के अंदर ही जागरीले जीव ने काट लिया था। जिसके बाद उसे डॉक्टर को दिखाया गया। हालात नाजुक देखते हुए छात्र को रोहतक पीजीआई रेफर किया गया। जहां छात्र की मौत हो गई।

ASHIYAKI

जिसके बाद आज स्कूल में ग्रामीण एकत्रित हुए और स्कूल की खामियां गिनाते हुए कार्रवाई की मांग की। ग्रामीणों ने कहा कि कई दिनों से वो स्कूल स्टाफ को बोल रहे थे कि स्कूल में जहरीला जीव है और साफ सफाई की व्यवस्था को दुरुस्त किया जायें। लेकिन स्कूल ने इस बात पर ध्यान नहीं दिया। ग्रामीणों ने कहा की बच्चे को जहरीले जीव के काटने का पता लगने के बावजूद स्कूल स्टाफ ने बच्चे को अस्पताल में भर्ती नहीं कराया गया।

 

school

 

वहीं खंड शिक्षा अधिकारी प्रवेश धनखड़ का इस मामले में कहना है कि विभाग की ओर से कार्रवाई की जाएगी अगर कोई भी अधिकारी या कर्मचारी दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।