Home हरियाणा अटेली के गांव खेड़ी में दो गुटों में झगड़े के कारण तनाव,...

अटेली के गांव खेड़ी में दो गुटों में झगड़े के कारण तनाव, गांव में धारा 144 लागू , पुलिस बल तैनात

70
0

आपको बता दें कि बीती रात पवन नाम के युवक कि तेजधार हथियार और लाठी डंडो से बेरहमी से पिटाई की वारदात को अंजाम दिया गया था. जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस के बाद गाँव में तनाव और बढ़ गया. जानकारी के मुताबिक कुछ दिन पहले गांव के मेले में दो समुदायों के दो युवकों के बीच झगडा हुआ था.

दोनों ही पक्षों की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जाँच कर रही है. और अब बीती रात एक सामुदाय के दो दर्जनभर लोगों ने दूसरें के पवन नाम के युवक पर हमला कर दिया.  सूचना के बाद गाँव में तुरंत पुलिस मौके पर पहुँची और घायल पवन के परिजनों की शिकायत पर महेश पहलवान सहित दो दर्जनभर नामजद और अन्य लोगों के खिलाफ हत्या का प्रयास सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जाँच की जा रही है.

khedi

इस मामले में आज पीड़ित समुदाय के लोगों ने गाँव में पंचायत भी की है. जिस पंचायत में ग्रामीणों ने पुलिस से मांग की है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर उचित कार्रवाई की जाएँ . ताकि गाँव माहौल ख़राब ना हो. वहीँ पुलिस अधीक्षक का कहना है कि शिकायत के आधार पर हत्या का प्रयास सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. चार आरोपियों को पुलिस ने काबू भी कर लिया है, वारदात के मुख्य आरोपी महेश पहलवान व् उसके अन्य साथियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम लगी हुई है.

गाँव में धारा 144 लागू

जिन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. गाँव में कानून व्यवस्था ना बिगड़े इसके लिए 50 -50 पुलिस के जवानों को दिन –रात तैनात किया गया है. बहराल गाँव में धारा 144 लागू की गई है और बड़ी संख्या में पुलिस बल गाँव में मौजूद है ताकि कानून व्यवस्था ना बिगड़े. एसपी ने सभी से शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की है.