Home रेवाड़ी टेनेको ऑटोमेटिव कंपनी ने मेडिकल उपकरण भेंट किए

टेनेको ऑटोमेटिव कंपनी ने मेडिकल उपकरण भेंट किए

57
0

टेनेको ऑटोमेटिव कंपनी ने मेडिकल उपकरण भेंट किए

रेवाड़ी 9 सितंबर। कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर से बचाव के लिए वीरवार को टेनेको ऑटोमेटिव प्रा. लि. बावल कंपनी ने मुख्य आयुक्त राईट टू सर्विस कमीशन टीसी गुप्ता व उपायुक्त यशेन्द्र सिंह को सीएसआर फंड से नागरिक अस्पताल रेवाड़ी के लिए मेडिकल उपकरण भेंट किए, जिनमें 5 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर व 100-100 ऑक्सीमीटर व इंफ्रारेड थर्मामीटर शामिल हैं।

मुख्य आयुक्त टीसी गुप्ता ने कहा कि कम्पनी द्वारा संभावित तीसरी लहर से बचाव के लिए चिकित्सा उपकरण सौंपकर बहुत ही नेक व सराहनीय कार्य किया गया है और समाज के प्रति अपना नैतिक दायित्व निभाया है। उन्होंने कंपनी के प्लांट हेड नरेन्द्र गाबा, एचआर हेड मधुरेन्द्र कुमार, ललित वर्मा, विवेक गुप्ता, देवेन्द्र कुमार, संजीव कुमार व राजेश कुमार का आभार जताया। इन चिकित्सा उपकरणों को सिविल सर्जन डा. कृष्ण कुमार की देखरेख में नागरिक अस्पताल रेवाड़ी में भिजवा दिया गया है।

उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने भी कंपनी द्वारा दिए गए इस योगदान के लिए जिला प्रशासन की ओर से हार्दिक आभार व्यक्त किया। उन्होंने मुख्य आयुक्त को बताया कि कंपनियों की ओर से सीएसआर फंड से जिला प्रशासन को भरपूर सहयोग दिया गया है।  इस अवसर पर व्यापार मंडल के प्रतिनिधि, आदेश जैन, मोहित जैन, नीतिन जैन, अतुल जैन भी उपस्थित रहे।