हरियाणा सरकार ने ‘राज्य शिक्षक पुरस्कार-2021’ की घोषणा कर दी है। इस अवार्ड के लिए प्रदेशभर से 47 शिक्षकों का चयन किया गया है। जिनमे से रेवाड़ी के 10 शिक्षकों का चयन किया गया है. चयन हुए सभी 47 शिक्षकों को एक लाख रुपए का कैश प्राइज, मेडल, सर्टिफिकेट और दो एडवांस वेतन वृद्धि के साथ डीए दिया जाएगा।
डीसी अशोक कुमार गर्ग ने ‘राज्य शिक्षक पुरस्कार’ के लिए चयनित शिक्षकों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और भविष्य में भी कड़ी मेहनत व लग्न से जिले का नाम रोशन करने के लिए प्रोत्साहित किया।
रेवाड़ी जिले के इन शिक्षकों का हुआ चयन :
सरकारी प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि रेवाड़ी जिले से GSSS तुर्कियावास से नरेंद्र सिंह, GSSS मोतला कलां से सत्यपाल, GSSS जाटूसाना से डा. हरिप्रकाश, GGSSS डहीना से सत्यपाल सिंह, GGSSS-2541 से रेणु वर्मा, GGSSS ततारपुर इस्तमुरार से विजेंद्र सिंह, GHS लाला से समता यादव, GPS भोतवास भोंदू से रवि प्रकाश, GPS अलावलपुर से सुनील कुमार तथा GPS नारायणपुर से पूनम यादव का चयन किया गया है।
पुरस्कार के रूप में मिलेंगे एक लाख रुपए :
‘राज्य शिक्षक पुरस्कार-2022’ के तहत शिक्षक को प्रोत्साहन राशि के तौर पर एक लाख रुपए का नकद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। इतना ही नहीं पुरस्कार पाने वाले शिक्षक को प्रोत्साहन राशि के साथ-साथ एक रजत पदक, एक प्रमाणपत्र, एक शाल के साथ संपूर्ण भावी सेवा के लिए महंगाई भत्ते के साथ दो अग्रिम वेतन वृद्धियां भी मिलेंगी।