हरियाणा सरकार में सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि आजादी अमृत महोत्सव की श्रृंखला में प्रदेश सरकार ने सरकारी व निजी स्कूल के बीच के अंतर को समाप्त करने की दिशा में विद्यार्थियों को टैबलेट उपलब्ध कराते हुए प्रभावशाली कदम उठाए हैं। डिजिटल युग में नवाचार पद्धति के साथ होने वाले अध्ययन व अध्यापन कार्य से शैक्षणिक सुधार हो रहा है।सहकारिता मंत्री गुरुवार को रेवाड़ी शहर के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय परिसर में स्कूल शिक्षा विभाग के तत्वावधान में आयोजित ई अधिगम योजना अनुरूप टैबलेट वितरण समारोह में संबोधित कर रहे थे। सहकारिता मंत्री सहित अन्य गणमान्य लोगों ने रोहतक में आयोजित मुख्यमंत्री मनोहर लाल को वर्चुअल रूप से सुना।
विद्यार्थियों के हित में है ई अधिगम योजना : डा. बनवारी लाल
सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा विद्यार्थियों के हित में शुरू की गई ई अधिगम योजना की सराहना की। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूल के कक्षा 10 से 12 तक के विद्यार्थियों व शिक्षकों को टैबलेट उपलब्ध कराते हुए सूचना क्रांति के दौर में प्रभावी कदम सरकार ने बढ़ाये हैं। उन्होंने बताया कि इस टैबलेट के साथ ही डेटा कनेक्टिविटी की सुविधा भी दी जा रही है। विद्यार्थियों को डिजिटल तकनीक से जोड़ते हुए पीएएल सॉफ्टवेयर से सुसज्जित टैबलेट देने में देश का पहला प्रदेश हरियाणा अपनी सक्रिय भूमिका निभा रहा है।
शिक्षा के क्षेत्र में डिजिटल क्रांति का आगाज : सहकारिता मंत्री
सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल टैबलेट वितरण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश में हो रहे सर्वांगीण विकास पर आभार जताया। उन्होंने कहा कि का शिक्षा के क्षेत्र में आज की योजना युग की क्रांति, तख्ती की जगह टैबलेट ने ले ली है। उन्होंने कहा कि पहले पुस्तकों को बैग में भरकर लाना पड़ता था, आज से इस टैब में किताबें आएंगी। मुख्यमंत्री के संदेश को सुनने उपरांत डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि महाभारत के युद्ध से जैसे गीता निकली, वैसे कोरोना के युद्ध से डिजिटाइजेशन निकल कर आया है।
इस दौरान मोबाइल से शिक्षा में कई परेशानियां आई, ऐसे में टैबलेट की व्यवस्था करने का विचार सरकार ने बनाया जिसे आज से मूर्त रूप दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस टैबलेट से हम देश ही नहीं दुनिया से जुड़ेंगे, हमारे सरकारी स्कूल के बच्चे निजी स्कूलों से भी आगे बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से नई शिक्षा नीति में तकनीक को बढ़ावा देंगे, देश में नई शिक्षा नीति लागू करने का लक्ष्य 2030 जबकि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में 2025 तक ये लागू करेंगे। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार जय जवान जय किसान जय विज्ञान के नारे के साथ आगे बढ़ रही है।
ये भी पढ़े : https://rewariupdate.com/Education/Haryana-Now-government-schools-will-also-have-double/cid7329166.htm
एक लाख रुपए की राशि राकवमा रेवाड़ी को देने की घोषणा :
सहकारिता मंत्री ने राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के सौंदर्यीकरण के लिए स्वैच्छिक कोष से एक लाख रुपए की राशि देने की भी घोषणा की। टैबलेट वितरण समारोह में विद्यालय के विद्यार्थियों ने हरियाणा सरकार का आभार व्यक्त किया।