डीसी ने कहा कि प्रशासन विपदा की इस घड़ी में पूरी तरह घायलों के साथ है और प्रशासन द्वारा उनकी हर संभव मदद व सहयोग किया जाएगा। उन्होंने घायलों के उचित इलाज के साथ-साथ आवश्यक चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश अस्पताल प्रशासन व सिविल सर्जन को दिए।
उन्होंने कहा कि चिंता न करें आप सभी जल्द से जल्द ठीक व स्वस्थ हो जाएंगे। उन्होंने अस्पताल प्रशासन को घायलों को त्वरित राहत प्रदान करते हुए घायलों का बेहतर उपचार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि घायलों को हर संभव सहायता देते हुए राहत पहुंचाई जा रही है।
उन्होंने कहा कि आमजन की सुरक्षा के मद्देनजर सुरक्षा मानकों की अनदेखी किसी भी रूप में सहन नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि आमजन की सुरक्षा के मद्देनजर मेले का लाइसेंस रद्द कर मेला बंद करवा दिया गया। इस अवसर पर सिविल सर्जन डा. सुरेंद्र यादव व अन्य चिकित्सक मौजूद रहे।