मिली जानकारी के अनुसार रेवाड़ी में Swiggy डिलीवरी ब्वॉय साहिल को रात के समय एक तेज रफ़्तार कार ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयंकर थी कि एक्सीडेंट की आवाज और साहिल की चीख़ सुनकर वहां पर लोग एकत्रित हो गए। जिन्होंने साहिल के दोस्त को कॉल कर बुलाया और उसके दोस्त उसे रेवाड़ी के ट्रामा सेंटर में ले गए जहां उसे प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया। अब युवक का उपचार रेवाड़ी के एक निजी अस्पताल में चल रहा है।
सीसीटीवी फुटेज में भी कैद हुई घटना
Swiggy डिलीवरी ब्वॉय साहिल ने बताया कि वह लास्ट आर्डर देकर अपने घर जा रहा था जैसे ही वह लियो चौक के समीप पहुंचा तो कट के पास से आ रही तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर लगने से वह नीचे गिर गया उसी समय कार चालक ने कार भगा ली। जिसका नंबर युवक ने नोट कर लिया। यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी फुटेज में भी कैद हो गई। तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है। किस कदर तेज रफ्तार कार से युवक को टक्कर लगती है। युवक गाड़ी की बोनट पर गिरता है और कार चालक गाड़ी को बैक कर वहां से फरार हो जाता है।
युवक के बयान के आधार पर होगी आगामी कार्रवाई
इस पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि उन्हें एक्सीडेंट की सूचना मिली थी। जिसके बाद वे मौके पर पहुंचे गए थे। लेकिन Swiggy डिलीवरी ब्वॉय की कंडीशन अनफिट होने के कारण अभी युवक के बयान दर्ज नहीं हो पाए हैं जैसे ही युवक के बयान दर्ज होंगे आगामी कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।