हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने यमुनानगर जिला के गाँव संखेड़ा, चाहडो, सलेमपुर बांगर में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में बताया कि शिक्षा विभाग ने सुपर-100 कार्यक्रम को बढ़ाकर सुपर-600 कर दिया गया है ताकि अधिक से अधिक गरीब बच्चों को आगे बढ़ने का मौका मिल सकें। उन्होंने बताया कि उक्त योजना के तहत सरकारी स्कूलों के गरीब व योग्य मेधावी छात्रों को नि:शुल्क कोचिंग उपलब्ध करवारकर उन्हें आगे बढ़ने का अवसर प्रदान किया जाता है।
उन्होंने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में बढते कदम के तहत नई राष्टीय शिक्षा नीति को हरियाणा में वर्ष 2025 तक पूर्ण रूप से लागू करने का संकल्प लिया गया है। शिक्षा के क्षेत्र में सुधार के लिए सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 10वीं, 11वीं व 12वीं के विद्यार्थियों को नि:शुल्क 7 लाख से ज्यादा टेबलेट वितरित कर देश व विदेश में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया गया है।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि वोकेशनल एजुकेशन प्राप्त करने के बाद युवाओं को 40 हजार रूपये की किट प्रदान की जाती है, ताकि वह युवा अपना कोई न कोई कारोबार करके अपना रोजगार चला सके।