रेवाड़ी शहर का विकास और सौन्दर्यीकरण करने के लिए रेवाड़ी नगर परिषद की ओर से विभिन्न कार्य कराएं जा रहे है. नगर परिषद चेयरपर्सन पूनम यादव ने कहा कि रेवाड़ी शहर के बाजार में पहली बार पानी की निकासी के लिए नाले बनवायें जा रहे है और बाजार में डिवाइडर लगवाकर सुल्तान लाइट्स लगाईं जायेगी. आपको बता दें कि आज से ठीक एक वर्ष पहले पूनम यादव ने नगर परिषद रेवाड़ी के चेयरपर्सन के पद के लिए शपथ ली थी और आज एक वर्ष बार उन्होंने नगर परिषद् द्वारा किये जाने वाले कार्यों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वो बीजेपी पार्टी द्वारा जारी किये गए घोषणा पत्र में किये गए वायदों को पूरा करने के लिए काम कर रहे है.
चेयरपर्सन पूनम यादव ने कहा कि जो ट्रेफिक लाइट्स वर्षों से चालू नहीं हुई वो उन्होंने चालू करावा दी है. इसी तरफ से पहली बार शहर में पार्किंग की व्यवस्था की गई है. इसी तरफ से अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए भी सख्ती बढ़ाई गई है. आने वाले समय में अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों के चालान करने के साथ- साथ उनका सामान भी जब्त किया जायेगा. उन्होंने कहा कि बेसहारा जानवारों की समस्या से नजात दिलाने के लिए कार्य भी किया जा रहा है और आवारा कुतों की नशबंदी भी की जा रही है.
चेयरपर्सन पूनम यादव ने कहा कि एक वर्ष में 98 विकास कार्यों के लिए टेंडर लगायें गए है. 54 विकास कार्यों पर काम पूरा हो चूका है जबकि बाकी कार्यों को जल्द पूरा करने के लिए काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि शहर के एंट्री प्वाइंट्स पर स्वागत गेट बनाये जायेंगे, जिला सचिवालय के पीछे नगर परिषद् का भवन निर्माण करने के आलावा कई विकास कार्य करने की दिशा में काम किया जा रहा है.