रेवाड़ी के जाडरा गाँव में एक 30 वर्षीय अध्यापिका ने घर में ही संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगने से मौत हो गई। पुलिस ने परिजनों की शिकायत के आधार पर हत्या की धाराओं के तहत केस दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक गांव औलांत निवासी अंजू की शादी छह साल पहले गांव जाडरा निवासी संजय के साथ की गई थी । परिजनों का आरोप कि उनकी बेटी को परेशान किया जाता था । उनके आशंका है कि उनकी बेटी ने खुदकुशी नहीं बल्कि उसकी हत्या की गई है । 30 वर्षीय अंजू कुछ दिन पहले तक एक प्राइवेट स्कूल में टीचर थी। जिसकी कुछ समय पहले नौकरी चली गई थी और वो घर भी रहती थी।
वहीं सूचना पाकर रामपुरा थाना पुलिस भी मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर जाँच शुरू की . पुलिस ने मृतका के परिजनों की शिकायत पर पति संजय , सास – ससुर और देवर के खिलाफ हत्या की धाराओं के तहत केस दर्ज किया है. थाना प्रभारी रामपुरा रनसिंह ने बताया कि चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है और मामले की जाँच की जा रही है.