Home रेवाड़ी रेवाड़ी जिले में अब खतरनाक तरीके से, नशा करके तथा गलत लेन...

रेवाड़ी जिले में अब खतरनाक तरीके से, नशा करके तथा गलत लेन में वाहन चलाने वालों पर होगी सख्त कार्यवाही

55
0

जिले की सड़कों पर वाहनों के बढ़ते दबाव व बढ़ती वाहन दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए जिला रेवाड़ी पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बृहस्पतिवार को धारूहेड़ा थाना परिसर में ट्रांसपोर्टर्स की बैठक ली। बैठक में डीएसपी हैडक्वार्टर हंसराज, डीएसपी अमित भाटिया, धारूहेड़ा थाना एसएचओ बिजेंद्र कुमार व कसौला थाना एसएचओ मनोज कुमार भी मौजूद रहे।

एसपी ने जिले के ट्रक मालिकों को अपने भारी वाहनों को निर्धारित स्थान पर खड़े करने व रोड के आस पास वाहनों का जमावड़ा न लगाने, वाहन चालकों का ड्राइविंग लाइसेंस गाड़ी के आवश्यक दस्तावेज, गाड़ी का फिटनेस साथ रखने, नो एंट्री में वाहन को शहर से बाहर ही रखने, नशा के आदि वाहन चालकों को कदापि वाहन चलाने ना देवे, हाईवे व स्टेट हाईवे पर भारी वाहनों को बाईं/नियत लेन में ही चलाने, यातायात के नियमों का पालन कर बढ़ते सड़क हादसों से स्वयं तथा औरों को सुरक्षित रखने में पुलिस का सहयोग करने का आह्वान किया।

उन्होंने कहा कि ट्रांसपोर्टर यह भी सुनिश्चित करें कि चालक खतरनाक तरीके से तथा तेज गति से वाहन न चलाएं। वाहन चलाते समय चालक मोबाइल का प्रयोग न करें और इस बात का भी ध्यान रखें की वाहनों से प्रदूषण न फैले।

सड़क किनारे न खड़ा करें वाहन:

बैठक में पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने कहा कि सभी ट्रकों में रेडियम पट्टी लगा हो तथा भारी वाहन यूनियन की पार्किंग अंदर रखें, साथ शहर की सड़कों व लिंक रोड से धीमी गति से ही प्रवेश कराना सुनिश्चित करें। एनएच व अन्य सड़कों पर रोड के किनारे वाहनों को खड़ा ना करें। ट्रक यूनियनों के जिम्मेदार पदाधिकारियों एवं ट्रक मालिकों के द्वारा पुलिस के साथ वाहन दुर्घटनाओं में अंकुश लगाने के लिए दिए गए निर्देशों का पूर्णता पालन करने आश्वासन दिया गया है। बैठक में यातायात नियमों का पालन करने के लिए व भारी वाहन बाई तरफ ही चलाने के लिए शपथ दिलाई गई।

एसपी ने जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को अपने-अपने थाना चौकी क्षेत्र में वाहन दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए अभियान चलाकर लापरवाह वाहन चालकों पर मोटर ह्वीकल एक्ट के तहत चलानी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया। साथ ही ऐसे स्थान को चिन्हांकित करें जहां दुर्घटनाएं अधिक होती है, तथा उन स्थानों पर रोड के किनारे खड़े वाहनों को यथासंभव निर्धारित पार्किंग स्थल रखने के लिए समझाने व ना मानने पर तत्काल मोटर ह्वीकल एक्ट के तहत सख्त कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है।