जांचकर्ता ने बताया कि शिकायत में गांव खरखड़ा निवासी महिला अंजू ने बताया था कि 26.01.2023 को हम दोपहर 2 PM बजे शादी के लिए कपड़े लेने के लिए धारूहेड़ा गये थे। जब चन्द्रपाल जो कि हमारे घर से हमारी मोटरसाईकिल को चुरा ले गया और अलमारी से झुमकी 8 टोपस चुरा ले गया।
पुलिस ने महिला की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। जांच के बाद पुलिस ने शुक्रवार की शाम आरोपी चंद्रपाल उर्फ कालू को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से चोरीशुदा मोटरसाईकिल व अन्य सामान भी बरामद कर लिया है।