Home रेवाड़ी घर से कैश चोरी करते रंगे हाथो पकड़ा चोर,केस दर्ज

घर से कैश चोरी करते रंगे हाथो पकड़ा चोर,केस दर्ज

71
0

मिली जानकारी के अनुसार, रेवाड़ी जिले के धारूहेड़ा स्थित मोहल्ला खलियावास निवासी सुनील कुमार ने बताया कि बीती रात वह परिवार के साथ घर में सो रहा था. सुबह करीब 2 बजे एक नौजवान लड़का उनके घर में घुस गया. आरोपी ने कमरे में रखी अलमारी का ताला तोड़कर उसमे से करीब 5 हजार रुपए कैश चोरी कर लिया.

 

अलमारी की आवाज होने पर मकान मालिक सुनील की आंख खुल गई. उसने मोबाइल की टॉर्च जलाई जिसके बाद आरोपी भागने लगा. घर में अँधेरा होने की वजह से उसका पैर फिसल गया. जिस कारण सुनील ने उसे मौके पर ही पकड़ लिया और इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी की तलाशी ली तो उसके पास से चोरी की गई नकदी बरामद हो गई.

 

साथ ही घर के बाहर खड़ी चोर की बाइक भी बरामद की गई है. पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया चोर धारूहेड़ा के ही यादराम नगर का रहने वाला गौरव है. धारूहेड़ा पुलिस ने उसके खिलाफ चोरी का केस दर्ज कर करने के साथ ही उससे पूछताछ की जा रही है, ताकि चोरी की अन्य वारदातों का पता लगाया जा सके.