Rewari: बता दें कि आज केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने जिले में अधिकारियों के साथ बैठक की है। साथ ही राजस्थान से आ रहे धारुहेड़ा के दूषित पानी के मामले में आगे कानूनी कार्रवाई करने की बात कहीं है। जिसपर रेवाड़ी (Rewari) विधायक चिरंजीव राव ने कहा है कि राव इंद्रजीत चार साल क्या सो रहे थे। जो अब चुनाव पास आने पर उन्हे रेवाड़ी कि याद आई है।
उन्होने कहा कि अगर राव इंद्रजीत सिंह ने ठीक से काम किया होता तो जनता को यूं परेशान नहीं होना पड़ता। चिरंजीव राव ने कहा कि राव इंद्रजीत सिंह को वंदे भारत ट्रेन रेवाड़ी ना रुकने पर अपना विरोध दर्ज करना चाहिए। क्योंकि रेवाड़ी के साथ तो भेदभाव हमेशा होता रहा है। बता दें कि कल वंदे भारत ट्रेन को दिल्ली से अजमेर के लिए हरी झंडी दिखाई जाएगी। जिसके लिए रेवाड़ी जंक्शन पर रेवाड़ी (Rewari) विधायक मौजूद रहेंगे। रेवाड़ी में केवल कल ट्रेन रुकेगी, वैसे रेवाड़ी में वंदे भारत ट्रेन का स्टोपेज नहीं है।