डीसी अशोक कुमार गर्ग ने बताया कि विश्व कौशल केंद्र में रिटेल सर्विसिस, लॉजिस्टिक्स, अकाउंट, बैंकिंग और फाइनेंस, ब्यूटी और वेलनेस, आईटी और आईटीईएस आदि कोर्स करवाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए महिला की आयु 17 से 25 वर्ष तथा पुरूष की आयु 17 से 23 वर्ष होनी चाहिए।
उन्होंने बताया कि हरियाणा निवासियों को प्रशिक्षण एवं हॉस्टल शुल्क में 50 प्रतिशत की छूट, बैंक लोन सुविधा, जर्मनी द्वारा अंतर्राष्ट्रीय असेसमेंट और सर्टिफिकेशन, राष्ट्रिय और अंतर्राष्ट्रीय प्लेसमेंट, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ट्रेंड ट्रेनर्स की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है।
डीसी गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान युग में कौशल की महत्ता काफी बढ़ गई है। प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में इस दिशा में तेजी से काम कर रही है। आज युवाओं की कौशल शिक्षा, तकनीकी शिक्षा और नित नए कौशल का विकास राष्ट्र व माज से जुड़े हर क्षेत्र में अनिवार्य शर्त बन चुका है।
इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए प्रदेश सरकार की ओर से हरियाणा कौशल विकास मिशन के तहत राजकीय आईटीआई मुशेदपुर गुरूग्राम में हरियाणा के पहले अत्याधुनिक विश्व कौशल केंद्र की स्थापना की गई। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के दूरदर्शी विजन के चलते हरियाणा कौशल प्रशिक्षण के जरिए कौशल विकास केंद्र के रूप में विकसित हो रहा है।