Home हरियाणा राज्य स्तरीय एनएसएस सम्मान के लिए भारत भूषण का हुआ चयन  

राज्य स्तरीय एनएसएस सम्मान के लिए भारत भूषण का हुआ चयन  

60
0

राज्य स्तरीय एनएसएस सम्मान के लिए भारत भूषण का हुआ चयन  

रेवाड़ी न्यूज : अहीर कॉलेज के स्वयंसेवक भारत भूषण का एनएसएस सम्मान 2019-20 के लिए राज्य स्तर पर चयन हुआ है। उच्चतर शिक्षा विभाग पंचकूला द्वारा यह जानकारी कॉलेज मिली है। इस अवसर पर महाविद्यालय के सचिव राघवेंद्र राव व कॉलेज प्राचार्य प्रो.हंसराज ने उन्हें लड्डु खिलाकर बधाई दी। उन्होंने बताया क‌ि भारत भूषण का एनएसएस सम्मान के लिए चयन होना महाविद्यालय के गौरव की बात है।

 

इस अवसर रोड सेफ्टी आर्गेनाईजेशन रेवाड़ी के चेयरमैन रमेश वशिष्ठ,ग्रीवेंस कमेटी सदस्य रामदत्त भारद्वाज व श्योताज नम्बरदार ने भारत भूषण को शुभकामनाएं देते हुए आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर संगीता राव व जय भगवान के दिशा निर्देशन में एनएसएस गतिविधियों में भाग लेने व सर्वश्रेष्ठ सम्मान के लिए चयन होने पर महाविद्यालय के सभी स्टाफ सदस्यों ने बधाई दी।