सरकार द्वारा सूक्ष्म, लघु उद्योगों को प्रोत्साहन के तौर पर विभिन्न श्रेणीयों में पांच लाख रुपये का राज्य पुरस्कार दिया जा रहा है, जिसके तहत ऑनलाइन आवेदन आमन्त्रित किए गए हैं। आवेदन की अन्तिम तिथि 23 फरवरी है।
डीसी यशेन्द्र सिंह ने यह जानकादी देते हुए बताया कि सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग विभाग हरियाणा द्वारा इन राज्य पुरस्कारों के लिए कृषि एवं खाद्य, ऑटों मोबाईल, ऑटों पार्टस, कपड़ा उद्योग, फार्मा उद्योग, आईटी उद्योग, फूटवियर एवं रक्षा आदि श्रेणीयों में काम करने वाले उद्यम योग्य होगें। उन्होंने बताया कि वर्ष 2016-2017, 2017-18, 2018-19, 2019-2020 व 2020-21 वित्तिय वर्षो के लिए राज्य पुरस्कार हेतु आवेदन मांगे गए है जिसकी अन्तिम तिथि 23 फरवरी है।
इच्छुक उद्यम विभाग के ऑनलाइन वेब पोर्टल पर 23 फरवरी 2022 तक आवेदन जमा करा सकते है। ऑफलाइन आवेदन स्वीकार्य नहीं होगा। इस विषय में अधिक जानकारी के लिए जिला सूक्ष्म केन्द्र व दूरभाष नंबर 01274-299529 पर सपंर्क कर सकतें हैं।