थाना धारूहेड़ा पुलिस ने ग्रांम पंचायत खरखडा मे सोलर स्ट्रीट लाईट बैटरी चोरी करने के मामले मे कार्यवाही करते हुए 3 आरोपियो को प्रोडैक्शन वारंट पर गिरफ्तार करके अदालत से एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिए गए है। गिरफ्तार किए गए आरोपियो कि पहचान रेवाड़ी जिला के खरखडा निवासी सोनू, गजेन्द्र उर्फ गोलू तथा महेश कुमार के रुप मे हुई है।
जांचकर्ता ने बतलाया कि ग्रांम पंचायत खरखडा मे सोलर स्ट्रीट कि 19 बैट्रिया किसी के द्वारा चोरी करने पर शिकायतकर्ता खण्ड विकास एंव पंचायत अधिकारी धारूहेड़ा रेवाडी की शिकायत पर धारूहेड़ा पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज करके जांच शुरु कर दि थी।
पुलिस ने जांच के दौरान चोरी करने वाले आरोपियो का पता लगाकर मामले मे कार्यवाही करते हुए मंगलवार को मामले मे सलिंप्त तीन आरोपियो सोनू, गजेन्द्र उर्फ गोलू तथा मोहित निवासी खरखडा धारूहेड़ा को प्रोडैक्शन वारंट पर गिरफ्तार करके अदालत से एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिए गए है। आरोपियो के कब्जे से कुल 3800/- रुपए भी बरामद किए गए है।