थाना माडल टाऊन रेवाड़ी पुलिस ने घर के बाहर बैठे युवक से मोटरसाईकिल सवार युवको द्वारा मोबाईल फोन छिनने के मामले मे कार्यवाही करते हुए दो आरोपियो को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियो की पहचान रेवाड़ी के सैक्टर 03 निवासी ब्रजेश तथा दिल्ली के सरिता विहार गली न. 5 निवासी मोहम्मद हुसैन के रुप मे हुई है।
जांचकर्ता ने बतलाया की शिकायतकर्ता चन्दन निवासी हेमन्तपुर जिला बेगुसराय बिहार हाल किरायेदार पुर्ण नगर ने अपनी पुलिस मे दी हुई शिकायत मे बताया की मै पेन्टर का काम करता हुं दिनांक 14 सितम्बर को समय 11.30 पि.एम पर मै अपने किराये के मकान के बाहर बैठा मो0 देख रहा था उसी समय दो नौजवान लड़के मोटरसाईकिल स्पलैंडर प्लस पर आये और झपटा मारकर मेरा मो0 छिन ले गये।
पुलिस ने शिकायतकर्ता कि शिकायत पर मामले दर्ज करके जांच शुरु कर दी थी। पुलिस ने जांच मे त्वरित कार्यवाही करते हुए मामले मे सलिंप्त दो आरोपियो ब्रजेश निवासी मकान न. 1204 सैक्टर 3 रेवाड़ी तथा मोहम्मद हुसैन निवासी मकान न. बी -195, गली न. 5 सरिता विहार दिल्ली हाल किराएदार पूर्ण नगर रेवाड़ी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियो से वारदात मे छिना गया मोबाईल फोन व वारदात मे प्रयोग कि गई मोटरसाईकिल भी कब्जा पुलिस मे ली गई है। दोनो आरोपियो को आज अदालत मे पेश करके न्यायिक हिरासत मे भेज दिया है।