पुलिस को दी शिकायत में रोहड़ाई थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला ने बताया था कि एक सितंबर 2020 की सुबह वह बड़ी बेटी के साथ खेत में चारा लेने के लिए गई थी और उनकी 11 वर्षीय बेटी व तीन वर्षीय बेटा घर पर थे। खेत से वापस लौटी तो उसकी छोटी बेटी रोती हुई मिली। पूछने पर बच्ची ने बताया कि गांव का ही रहने वाला युवक घर आया था और उसने उसके साथ गलत हरकत की।
उसने बच कर भागने का प्रयास किया तो आरोपी ने उसे पकड़ लिया जिस कारण उसकी टी-शर्ट भी फट गई। युवक किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देकर वहां से चला गया। रोहड़ाई थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया था।
पुलिस ने जांच के बाद आरोपी के खिलाफ अदालत में चालान पेश किया था। फास्ट ट्रैक कोर्ट की अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश अर्चना यादव की अदालत ने आरोपी युवक को दोषी करार देते हुए पोकसो एक्ट में छह साल की सजा व दस हजार रुपये जुर्माना की सजा सुनाई है।