सोशल मीडिया से मिली शिकायतों पर भी तुरंत एक्शन ले रहे डीसी यशेंद्र सिंह
रेवाड़ी डीसी यशेंद्र सिंह जनता से सही तालमेल बनाये हुए है. जिसका बड़ा उदाहरण ये है कि उनके पास किसी भी माध्यम से पहुँचने वाली शिकायतों पर वो तुरंत एक्शन ले रहे है. मंगलवार को सुनील हजारीवास ने रेवाड़ी – महेंद्रगढ़ रोड़ पर लगे साइन बोर्ड की फोटो भेजकर बताया कि साइनबोर्ड सड़क के बीचों बीच लटका हुआ है . जिसके कारण कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है .
डीसी यशेंद्र सिंह ने इस शिकायत पर तुरंत एक्शन लेते हुए कार्यकारी अभियंता लोक निर्माण विभाग सचिन भाटी को निर्देश दिए कि इसे तत्काल प्रभाव से ठीक किया जाएं ताकि कोई अनहोनी न हो। जिसके बाद रेवाडी महेन्द्रगढ रोड पर सहारनवास आईटीआई के पास लगे इस साइनबोर्ड को क्रेन की मदद से हटा दिया गया है. इससे पहले भी ऐसी काफी शिकायतें है जो डीसी यशेंद्र सिंह को सोशल मीडिया या अन्य माध्यमो से प्राप्त हुई उनपर भी तुरंत एक्शन लिया गया.
यहाँ आपको बता दें कि मंगलवार को ही हमने रेवाड़ी –दिल्ली रोड़ स्थित पुलिस लाइन के पास फ़्लाइओवेर के नीचे बने गड्ढ़ों से होने वाली परेशानी की ख़बर दिखाई थी .. कि किस कदर लम्बे समय से जनता यहाँ बने गड्ढो से परेशान है ..डीसी यशेंद्र सिंह ने इस मामले में भी संज्ञान लेते हुए सबंधित विभाग को दिशानिर्देश दिए है ..और कहा है कि एक हफ्ते में सड़क की अच्छी तरीके से मरम्मत करा दी जायेगी .