कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कोसली विस क्षेत्र के गांव मूंदी स्थित राजकीय उच्च विद्यालय का नामकरण गांव के शहीद रामसिंह मेहता के नाम पर कर उद्घाटन किया। इस दौरान गांव के शहीद को नमन करते हुए युवाओं को उनके जीवन से प्रेरणा लेने के लिए भी प्रेरित किया। सर्वप्रथम गांव पहुंचने पर कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने गांव के शहीद रामसिंह मेहता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। आयोजन समिति व परिवार के सदस्यों की ओर से कोसली विधायक का फूलमालाओं व पगड़ी पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया।
स्कूल परिसर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार तथा मुख्यमंत्री मनोहरलाल के नेतृत्व में प्रदेश सरकार शहीदों का मान-सम्मान करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही। प्रधानमंत्री पद के लिए घोषित होने के तुरंत बाद सर्वप्रथम रेवाड़ी में पूर्व सैनिक सम्मान रैली को संबोधित करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सैनिकों की वन रेंक-वन पेंशन की चिरपरिचित मांग को पूरा करने का वायदा किया था। जिसे प्रधानमंत्री बनने के बाद पूरा कर देश व प्रदेश के लाखों सैनिकों, उनके पारिवारिक सदस्यों व आश्रितों को भारी लाभ पहुंचा है।
विशेषकर हमारे दक्षिण हरियाणा व कोसली क्षेत्र के सैनिक इससे लाभान्वित हुए हैं। अब मुख्यमंत्री मनोहरलाल के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने रेवाड़ी जिले के 86 राजकीय विद्यालयों का नामकरण वीर शहीदों के नाम पर करके वीर शहीदों को पूरा मान-सम्मान देने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि गांव मूंदी के शहीद रामसिंह मेहता ने अपने जीवन का बलिदान देकर केवल गांव ही नहीं हम सभी को गौरवान्वित करने का कार्य है। धन्य है वो माता-पिता जिन्होंने शहीद रामसिंह मेहता सरीखे जाबांज को जन्म दिया।
उन्होंने कहा कि सरकार ने रेवाड़ी जिले के 20 वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, 20 उच्च विद्यालय, 14 मिडिल स्कूल व 32 प्राथमिक स्कूलों का नामकरण शहीद के नाम करने का ऐतिहासिक निर्णय लेकर इस इलाके को पूरा मान-सम्मान देने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि शहीद किसी एक जाति या धर्म के नहीं अपितु सभी के होते हैं। शहीदों की बदौलत ही आज हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं।
इस मौके पर शहीद के पारिवार सदस्य सुबेदार ओमप्रकाश, भीम सिंह होलदार, हवलदार कंवर सिंह, एएसआई सुरेंद्र सिंह, अजयपाल, विश्वमित्र एडवोकेट सहित नरेश चौहान, आनंदपाल चौहान, ओमपाल एडवोकेट, सुबेदार ओमप्रकाश, होशियार सिंह, पंडित महाबीर, मास्टर हरीसिंह, पंडित नरेंद, ओमपाल यादव, प्रभातीलाल, पंडित सुरेश, पंडित हुकमचंद समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।