गर्भ में लिंग जाँच करा भ्रूण हत्या का काला धंधा फलफूल रहा है. पीएनडीटी की टीम लगातार ऐसे लोगो के खिलाफ कार्रवाई भी कर रही है. लेकिन कोख के कातिल बेटियों का गला घोटने में लगे है. रेवाड़ी के कोसली में स्थित गर्ग अल्ट्रासाउंड सेंटर पर नारनौल स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापेमारी की . जहाँ से दलाल को रंगे हाथों काबू किया है . आपको बता दें कि नारनौल स्वास्थ्य विभाग टीम के पास सूचना थी की एक प्रवीण नाम का दलाल लिंग जाँच कराता है.
उसी सूचना के आधार पर एक डीकॉय पेशेंट बनाकर दलाल के पास भेजा गया. जहाँ दलाल ने 70 हजार रूपए में लिंग जाँच कराने का सौदा तय कर लिया . और वो डीकॉय पेशेंट को लेकर कोसली के गर्ग अल्ट्रासाउंड सेंटर पर पहुँच गया . जहाँ अल्ट्रासाउंड कराने के बाद दलाल ने बताया कि उसके गर्भ में लड़का है. नारनौल की पीएनडीटी टीम ने तुरंत दलाल को रंगे हाथों काबू कर लिया है. वहीँ सेंटर का एक साल का रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है. नारनौल स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आरोपी दलाल के खिलाफ पुलिस को शिकायत दे दी है . जिसके खिलाफ अब पुलिस आगामी कार्रवाई करेगी . उन्होंने कहा कि अभीतक अल्ट्रासाउंड संचालक डॉक्टर इस मामले में शामिल नहीं पाया गया है. लेकिन फिर भी जाँच की जा रही है .