अग्निपथ का लगभग पुरे देश में विरोध प्रदर्शन हो रहा है जिसमे कई जगह आगजनी, तोड़फोड़,सड़क जाम,रेलवे ट्रैक जाम के मामले सामने आ रहे है. महेंद्रगढ़ में दो दिन से अग्निपथ के विरोध में प्रदर्शन हो रहे है.आज भी प्रदर्शनकारियों ने उग्र प्रदर्शन के बीच कई जगह वाहनों में आग लगा दी और रेलवे स्टेशन पर सेक्शन इंजीनियर के दफ्तर में तोड़फोड़ करते हुए उनकी गाड़ी को ही तोड़ डाला. इतना ही नहीं प्रदर्शनकारियों ने कई जगह सड़कें जाम करते हुए शोरूम में भी तोड़फोड़ की. जिसकी वजह से पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. पूरे महेन्द्रगढ़ शहर में भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है.
बता दें कि शुक्रवार को नारनौल में हुए उग्र प्रदर्शन के देखकर पुलिस को 2 बार लाठीचार्ज करना पड़ा. जिले में धरा 144 लागू कर दी गई थी.कल शाम को ही महेंद्रगढ़ जिले में नेटबंदी भी कर दी गई थी, लेकिन इसका कोई असर नही हुआ. बावजूद इसके महेन्द्रगढ़ शहर में ना केवल हिंसा हुई, बल्कि सरकारी संपत्ति को नुकसान तक पहुंचाया गया. शुरुआत में बेबस नजर आ रही पुलिस को आखिर में लाठीचार्ज का ही सहारा लेना पड़ा.
गाड़ी और एक शोरूम में तोड़फोड़
महेन्द्रगढ़ शहर के हुडा पार्क और राव तुलाराम चौक 2 अलग-अलग जगह सुबह 10 बजे से ही युवाओं की भीड़ जमा होने लगी थी.11 बजे तक सैकड़ों युवा दोनों ही जगह जुट गए. करीब 2 घंटे तक पूरे महेन्द्रगढ़ शहर में हंगामा होता रहा. युवाओं ने पहले राव तुलाराम चौक पर जाम लगाया और फिर रेलवे स्टेशन की तरफ बढ़ गए. प्रदर्शन में शामिल युवाओं ने सबसे पहले दादरी रोड पर एक गाड़ी के शीशे तोड़े और फिर एक शोरूम के शीशे तोड़ दिए. इस बीच प्रदर्शनकारी रेलवे स्टेशन की तरफ बढ़ गए. जहां उन्होंने जमकर तोड़फोड़ की.
रेलवे ट्रेक और रोड जाम, सेक्शन ऑफिस में तोड़फोड़
रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद प्रदर्शनकारियों ने महेन्द्रगढ़ स्टेशन पर बने सेक्शन इंजीनियर के दफ्तर में ना केवल तोड़फोड़ की, बल्कि बाहर खड़ी उनकी वैगनआर गाड़ी को भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया. इसके बाद स्टेशन परिसर में ही जरनेटर और अन्य सामान को आग के हवाले कर दिया. इस बीच वहां खड़ी पिकअप गाड़ी को भी आग लगा दी. बाद में प्रदर्शनकारियों ने ड्रम में आग लगाकर उन्हें रेलवे ट्रैक पर रख दिया.
पुलिस ने हालात तनावपूर्ण होते देख उग्र प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए लाठीचार्ज किया. रेलवे स्टेशन के पास पुलिस ने लाठीचार्ज कर उपद्रवियों को भगा दिया. लेकिन उसके बाद प्रदर्शनकारियों का दूसरा गुट राव तुलाराम चौक पर पहुंच गया. यहां पुलिस फोर्स उन्हें खदेड़ने पहुंची तो रेवाड़ी-महेन्द्रगढ़ रोड जाम कर दिया गया. सूचना के बाद पुलिस के अलावा प्रशासन के आला अफसर प्रदर्शनकारियों को समझाते रहे, लेकिन वह नहीं माने. आखिर में बल प्रयोग करना पड़ा.