Home रेवाड़ी बस में महिला के गले से सोने की चेन तोड़ने के मामले...

बस में महिला के गले से सोने की चेन तोड़ने के मामले में दूसरी आरोपी गिरफ्तार

74
0

जांचकर्ता ने बताया कि गांव सहारनवास निवासी कुसुमलता ने अपनी शिकायत में कहा था कि वह बृहस्पतिवार को अपनी भतीजी दुर्गी के साथ रेवाड़ी बाजार में आई थी। वापस लौटते समय वह दोनों नाईवाली चौक पर बस का इंतजार कर रही थी। बस आई तो दोनों सीढ़ियों से बस में चढ़ने लगी। भीड़ होने के कारण तीन युवतियां भी उनके पास खड़ी हो गई थी। भीड़ का लाभ उठाकर तीनों युवतियों ने कुसुमलता के गले से सोने की चेन तोड़ ली थी।

 

कुसुमलता ने युवतियों को टोका तो तीनों बस से नीचे उतर कर भागने लगी थी। महिला ने अन्य यात्रियों की मदद से भाग रही एक युवती को दबोच लिया था और पुलिस को सूचना दी थी। युवती की दो साथी तोड़ी गई सोने की चेन अपने साथ लेकर भाग गई थी। सूचना के बाद भाड़ावास गेट चौकी पुलिस मौके पर पहुंची थी। पूछताछ में आरोपी युवती ने अपना नाम फरीदाबाद के गांव नगला मोठूका की रहने वाली सुमन बताया था।

 

पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर आरोपी युवती सुमन को उसी समय गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने रविवार को दूसरी आरोपी महिला राजकुमारी को भी गिरफ्तार कर लिया। आरोपी महिला को आज अदालत में पेश करके दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।