Home रेवाड़ी ‘बराबरी की डगर-सुरक्षित सफर’ कार्यशाला का एसडीएम संजीव कुमार ने किया शुभारंभ

‘बराबरी की डगर-सुरक्षित सफर’ कार्यशाला का एसडीएम संजीव कुमार ने किया शुभारंभ

74
0

‘बराबरी की डगर-सुरक्षित सफर’ कार्यशाला का एसडीएम संजीव कुमार ने किया शुभारंभ

एसडीएम बावल संजीव कुमार ने कहा कि सार्वजनिक यातायात को महिलाओं के लिए सुरक्षित बनाने और महिलाओं के विरूद्ध हिंसा को रोकने के लिए वाहन चालकों व परिचालकों को जेंडर जस्टिस और समानता की दिशा में पहल करनी होगी तभी महिलाएं सुरक्षित हो सकेंगी।

 

एसडीएम संजीव कुमार शुक्रवार को मनस फाउंडेशन व इंद्रप्रस्थ गैस लि. की ओर से हेमचंद्र विक्रमादित्य हॉल में वाहन चालकों व परिचालकों के लिए महिला सुरक्षा के लिए ‘बराबरी की डगर-सुरक्षित सफर’ थीम पर आयोजित ‘जेंडर सेंसिटाईजेशन ट्रेनिंग’ कार्यशाला का शुभारंभ करने उपरांत चालकों परिचालकों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि महिलाओं को सार्वजनिक सफर में सुरक्षित माहौल प्रदान करने के लिए लोगों को महिलाओं के प्रति अपनी मानसिकता व संकीर्ण सोच में बदलाव लाना होगा। उन्होंने महिला हेल्पलाइन 1091 बारे भी जानकारी प्रदान की।

 

मनस फाउंडेशन से कार्यक्रम अधिकारी मोमिता रॉय चौधरी, प्रोग्राम समन्वयक व एलओ टीना यादव ने बताया की इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड की सीएसआर पहल के साथ-साथ हरियाणा सरकार व मनस फाउंडेशन की पूरी टीम मिलकर सार्वजनिक यातायात को महिलाओं के लिए सुरक्षित बनाने के लिए प्रयासरत है। इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य बसों में सफर करने वाले यात्रियों व महिला सवारियों को सुरक्षित सफर करवाना है।