रेवाड़ी, 28 अगस्त। उपमंडल स्तरीय मासिक बैठक आज एसडीएम बावल संजीव कुमार की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठमें एसडीएम ने कार्यकारी अभियंता लोकनिर्माण विभाग को भाड़ावास, रेवाड़ी, खंडौड़ा, रोड़ की मुरम्मत सहित उपमंडल बावल क्षेत्र में बरसात के कारण क्षतिग्रस्त हुई सडक़ों की मुरम्मत कराने के निर्देश दिए।
एसडीएम ने संबंधित अधिकारियों को उपमंडल सचिवालय बावल के निर्माण कार्य को निर्धारित अवधि में पूरा करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने बिजली विभाग, के अधिकारियों को टयूबवैल कनेक्शन प्राथमिकता के आधार पर जारी करने, लटकी हुई तारों को ठीक करवाने तथा खराब बिली ट्रांसफार्मर्स की मुरम्मत करवाने व बदलवाने के निर्देश भी दिए। बनीपुर चौक पर जलभराव की समस्या का समाधान करने के लिए तहसीलदार बावल की अध्यक्षता में कमेटी गठित करने, बीडीपीओ बावल के जो विकास कार्य निशान देही के कारण लंबित हैं उनकी निशान देही जल्द कराने बारे भी तहसीलदार को निर्देश दिए गए।
उन्होंने नपा बावल क्षेत्र में टूटी हुई सडक़ों व असुरक्षित व जर्जर इमारतों का निस्तारण करने के लिए सचिव नपा बावल को निर्देश दिए। इसके अलावा एनएचएआई के अधिकारियों को नेशनल हाईवे-48 के साथ बनी सर्विज रोड़ को तुरंत प्रभाव से रिपेयर करने, सभी विभागाध्यक्षों को अधिक से अधिक पौधारोपण करने, सीडीपीओ बावल को घर-घर राशन वितरण योजना का निरीक्षण करने तथा लाभार्थियों की समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए।
बैठक में डीएसपी बावल राजेश कुमार, नायब तहसीलदार बावल रवि कुमार, कार्यकारी अभियंता सचिन भाटी, साईट इंजीनियर कार्तिक कुमावत, सचिव नपा बावल समयपाल, जिला कल्याण अधिकारी विनोद चावला सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।