Home रेवाड़ी एसडीएम बावल ने ली अधिकारियों की बैठक, दिए जरूरी निर्देश

एसडीएम बावल ने ली अधिकारियों की बैठक, दिए जरूरी निर्देश

63
0

एसडीएम बावल संजीव कुमार की अध्यक्षता में लोक निर्माण विश्राम गृह बावल में बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न कार्यों बारे समीक्षा की गई। उन्होंने बैठक में सभी विभाग के अधिकारियों से उनके विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं व विकास कार्यो की समीक्षा करते हुए आदेश दिए कि वे अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित आमजन की समस्याओं का नियमानुसार समय से निस्तारण करें। उन्होंने एनएचएआई विभाग व पी0डब्लू0डी0 विभाग के अधिकारियों को आदेश दिये कि वे उनके विभाग की टूटी हुई सड़को को तुरन्त प्रभाव से ठीक करवाएं। उन्होंने सचिव नगर पालिका, बावल को निर्देश दिए कि वे शहर में प्रतिदिन साफ-सफाई करवाएं।

 

उपमण्डल अभियन्ता दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के अधिकारी को आदेश दिये कि वे क्षेत्र की मुख्य रूप से गांव आसलवास मे लटकी हुई बिजली की तारों को तुरन्त प्रभाव से ठीक करवाएं। उन्होंने एच0एस0आई0आई0डी0सी0 विभाग के अधिकारी को निर्देश दिये कि उनके विभाग द्वारा चलाये जा रहे वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में पानी की गुणवत्ता की जांच करवाकर रिपोर्ट अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय में भेजे।

 

उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारी को निर्देश दिये कि वे मुख्य रूप से एन0एच0-48 पर तथा नो पार्किंग जोन मे खड़े वाहनों का चालान करेगें ताकि दुर्घटना की सम्भावना कम हो सके। खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी, बावल को बनीपुर चौक पर जलभराव की समस्या का समाधान करने बारे निर्देश दिये। उन्होंने जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी को उनके विभाग के सभी सीवर की साफ-सफाई करने के लिए 4 दिन का समय दिया।