थाना कसौला पुलिस ने गत 28 मई को कम्पनी मे डयूटि पर जाते समय युवक से हाथापाई करके मोबाईल फोन, आधारकार्ड, पैन कार्ड व पर्स छिनने के मामले मे कार्यवाही करते हुए दो ओर आरोपियो को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान रेवाडी जिला के झाबुआ निवासी सतीश तथा जिला अलवर के गांव नांगल सलिया निवासी रोहित के रुप मे हुई है।
जांचकर्ता ने बतलाया की गत 28 मई को जोरावर नामक युवक समय करीब 5-6 बजे सांय सैक्टर 2 बावल से सैक्टर 06 मे इटालबुरश कम्पनी मे काम करने के लिए जा रहा था। तब रास्ते मे चार युवको ने उसके साथ हाथापाई करके उसका मोबाईल फोन, आधार कार्ड, पैन कार्ड व पर्स छिनकर मोटरसाईकिल पर सवार होकर भाग गए। पुलिस ने शिकायतकर्ता युवक की शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरु कर दी थी।
पुलिस ने जांच मे आरोपियो का पता लगाकर मामले मे सलिंप्त एक आरोपी राहुल को पहले ही गिरफ्तार करके उसके कब्जे से छिना गया मोबाईल फोन, आधार कार्ड, पैन कार्ड भी बरामद करके उसे न्यायिक हिरासत मे भेज दिया था। पुलिस ने मामले मे आगामी कार्यवाही करते हुए मंगलवार को मामले मे सलिंप्त दो आरोपियो सतीश निवासी झाबुआ थाना बावल जिला रेवाडी तथा रोहित निवासी नांगल सालिया थाना कोटकासिम जिला अलवर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियो के कब्जा से वारदात मे प्रयोग कि गई मोटरसाईकिल भी बरामद की गई है। दोनो आरोपियो को आज अदालत मे पेश करके न्यायिक हिरासत मे भेज दिया है।