ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों को देखते हुए हरियाणा सरकार ने 1 जनवरी को सभी शैक्षणिक संस्थान 12 जनवरी तक बंद कर दिए थे. लेकिन ओमिक्रोन के बढ़ते केसों को देखते हुए सरकार ने इसकी अवधि 26 जनवरी तक ओर बढ़ा दी गई थी. सूत्रों के मुताबिक हरियाणा सरकार 28 जनवरी से बड़ी कक्षाओं के लिए स्कूल खोल सकती है.हरियाणा सरकार ने तीसरी लहर के बीच स्कूल खोलने का अहम फैसला लिया है.
फिलहाल अभी बड़ी कक्षाओं के लिए स्कूल खोले जा सकते हैं. जानकारी के मुताबिक 28 जनवरी से 9वीं व 12वीं कक्षा तक के लिए स्कूल खोल दिए जाएंगे। निदेशालय ने फाइल तैयार कर मंजूरी के लिए सरकार के पास भेज दिया है, जैसे ही सरकार की तरफ से मोहर लगती है तुरंत स्कूल खोल दिए जाएंगे.
जानिए क्यों खोले जा रहे हैं स्कूल
ओमिक्रोन से संक्रमित मरीजों की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है. इसी बीच सरकार द्वारा स्कूलों को खोलने के कारण सभी असमंजस में है. नौवीं से 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए स्कूल खोलने का सबसे बड़ा कारण 15 से 18 वर्ष तक के किशोरों को कोरोना वैक्सीन लगाना है. सरकारी स्कूलों के करीब 67% किशोरों को कोरोना वैक्सीन लग चुकी है. जिस वजह से सरकार तीसरी लहर के बीच बड़ी कक्षाओं के लिए स्कूल खोलना चाहती है. पहली से आठवीं कक्षा तक के बच्चों के लिए फिलहाल ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी.