Home शिक्षा हरियाणा में 26 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल और कॉलेज

हरियाणा में 26 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल और कॉलेज

70
0

हरियाणा में 26 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल और कॉलेज

कोरोना के बढ़ते केसों को देखते हुए हरियाणा सरकार ने प्रदेश के कॉलेज और स्कूलों को 26 जनवरी तक बंद रखने की घोषणा की है. शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने ट्वीट करके ये घोषणा की है. उन्होंने कहा कि छुट्टियों के दौरान ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी। स्कूल-कॉलेज आगामी परीक्षाओं पर ध्यान केंद्रित करते हुए पढ़ाई कराएंगे । आपको बता दें कि उससे पहले 3 से 12 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश घोषित किया हुआ है।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि बच्चों को फिलहाल स्कूल बुलाकर कोई जोखिम नहीं उठा सकते। मार्च महीने में परीक्षाएं होनी हैं। इस बार आठवीं की बोर्ड परीक्षा होगी, उसे देखते हुए शिक्षक पूरी तैयारी के साथ ऑनलाइन पढ़ाई करवाएं और बच्चों का मूल्यांकन भी करें। कोरोना के मामले और बढ़ने पर छुट्टियां आगे बढ़ाई जा सकती हैं।

 

हरियाणा में नौ दिन में ही 9 गुना बढ़ गई संक्रमण दर

हरियाणा में कोरोना की तीसरी लहर के चलते संक्रमण के नए मामले तेजी से सामने आ रहे हैं। मात्र नौ दिन में ही एक दिन की संक्रमण दर 9 गुना बढ़ गई है। 31 दिसंबर को यह दर 1.17 फीसदी थी, जो अब बढ़कर 10.64 हो गई है। कुल संक्रमण दर 5.31 फीसदी पहुंच गई है। विशेषज्ञों का कहना है कि अगर लोग इसी प्रकार लापरवाही बरतते रहे तो आने वाले दिनों में केसों के साथ-साथ संक्रमण दर और बढ़ सकती है।