Home रेवाड़ी सभी सरकारी व प्राईवेट स्कूल प्रात: 7 से दोपहर 12 बजे तक...

सभी सरकारी व प्राईवेट स्कूल प्रात: 7 से दोपहर 12 बजे तक ही लगाएं कक्षाएं

1282
0

डीसी अशोक कुमार गर्ग ने जिला शिक्षा अधिकारी व जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी को सख्त निर्देश दिए हैं कि वे अतिरिक्त मुख्य सचिव स्कूल शिक्षा हरियाणा द्वारा भीषण गर्मी को देखते हुए गत दो मई से सभी सरकारी व प्राईवेट स्कूलों की एक से 12 तक की कक्षाएं निर्धारित समय प्रात: 7 से दोपहर 12 बजे तक लगाने के आदेशों की सख्ती से पालना कराना सुनिश्चित करें।

 

डीसी ने बताया कि उनके संज्ञान में आया है कि कुछ स्कूल सरकार के आदेशों की अवहेलना कर रहे हैं, जिसे सहन नहीं किया जाएगा और उनके खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी व जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए है कि वे विद्यालयों का औचक निरीक्षण करें और जिला रेवाड़ी के सभी विद्यालयों में सरकार द्वारा जारी किए गए आदेशों की पालना कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने स्कूल संचालकों को सख्त निर्देश कि वे जिला में सरकार के आदेशों की सख्ती से पालना करना सुनिश्चित करें अन्यथा उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।