रेवाड़ी शहर के स्केल करियर इंस्टिट्यूट ( Scale Institute Rewari ) ने रविवार को अपना आठवां स्थापना दिवस मनाया, इस कार्यक्रम में रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव मुख्य अथिति के तौर पर शामिल हुए, जिन्होंने बच्चों का मार्गदर्शन करने के साथ –साथ मेधावी छात्रों को सम्मानित किया.
रेवाड़ी विधायक और संस्थान ने आईआईटी और नीट में कामयाब होने वाले 50 छात्रों और स्केल ओलंपियाड शानदार प्रदर्शन करने वाले 140 से ज्यादा छात्रों को सम्मानित किया.
इस मौके पर कामयाब होने वाले छात्रों और उनके अभिभावकों ने अपना अनुभव भी साँझा कर कहा कि स्केल करियर इंस्टिट्यूट ( Scale Institute Rewari) के कारण ही कामयाबी मिली है. जिसके लिए वे सचिन सर और उनकी टीम के आभारी है.
आपको बता दें कि वर्ष 2018 में आईआईटियन सचिन शर्मा ने रेवाड़ी में स्केल करियर इंस्टिट्यूट की शुरुआत की थी. उस समय केवल 16 बच्चों को उन्होंने सालभर पढ़ाया और बेहतरीन परीक्षा परिणाम दिया, जिसके बाद अभिभावकों और छात्रों का भरोसा स्केल करियर इंस्टिट्यूट पर बढ़ता चला गया.
जिसके बाद से अबतक हर वर्ष आईआईटी और नीट की परीक्षाओं में स्केल करियर इंस्टिट्यूट का शानदार प्रदर्शन रहता है. संस्था के डायरेक्टर सचिन शर्मा कहा कि उनके संस्थान में कोचिंग लेने के बाद 200 से ज्यादा बच्चे विभिन्न इंजीनियरिंग कॉलेज और 100 से ज्यादा बच्चे अलग –अलग मेडिकल कॉलेज में पढ़ रहे है.
इसके साथ ही स्केल करियर इंस्टिट्यूट ( Scale Institute Rewari) ने बच्चे का बेस मजबूत करने के लिए स्केल इंटरनेशनल स्कूल , फाउंडेशन क्लास की भी शुरुआत की, ताकि बच्चे को आगे चलकर किसी भी तरह की समस्याओं का सामना ना करना पड़े.
कामयाब होने वाले बच्चों और अभिभावकों ने क्या कहा वो भी हम आपको सुनवायेंगे, लेकिन उससे पहले रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण यादव और संस्था के डायरेक्टर सचिन सर ने क्या कहा वो सुने ….