ई टेंडरिंग और राईट टू रिकॉल के खिलाफ सरपंच लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे है. बुधवार को रेवाड़ी के खंड कार्यालय में भी सरपंचों ने विरोध प्रदर्शन करके रोष व्यक्त किया. सरपंचों ने कहा कि ई टेंडरिंग करके सरकार सरपंचों के अधिकारों को छिनना चाहती है. सरकार जबतक उनकी मांग नहीं मानती है तबतक वो ग्राम सभा में कोई भी प्रस्ताव पास नहीं करेंगे.
जानकारी के लिए बता दे कि एक सप्ताह पहले भी ई टेंडरिंग के खिलाफ रेवाड़ी में सरपंचों ने दिल्ली रोड़ जाम करके रोष व्यक्त किया था. सरपंचों का कहना है कि सरकार तानाशाही कर रही है. सरकार सरपंचों की पावर छीन लेगी तो सरपंच गाँव में कैसे विकास कार्य करायेंगे.
बुधवार को रेवाड़ी के खंड कार्यालय में भी सरपंचों ने विरोध प्रदर्शन करके रोष व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि सरकार जबतक उनकी मांग नहीं मानती है तबतक वो ग्राम सभा में कोई भी प्रस्ताव पास नहीं करेंगे.